बिग बॉस 19 की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान के घर आई खुशियों की बारिश, छोटे बेटे फरवान का किया नामांकन

Gauhar Khan: मनोरंजन जगत की चर्चित अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अपने फैंस के साथ एक बेहद खास खुशखबरी साझा की है। 1 सितंबर 2025 को इस कपल के घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ था और अब उन्होंने अपने नन्हे मेहमान का नाम 'फरवान' सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए घोषित किया।
बड़े भाई जेहान ने कराया छोटे भाई से परिचय
जन्म की खबर भी रही थी खास
3 सितंबर को गौहर और जैद ने अपने छोटे बेटे के जन्म की घोषणा की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, 'जेहान बड़े गर्व और खुशी के साथ अपने साम्राज्य में अपने छोटे भाई का स्वागत कर रहा है। हमारा बेटा 1 सितंबर 2025 को पैदा हुआ। हम सभी से दुआओं और प्यार की उम्मीद रखते हैं।' इस घोषणा के बाद से फैंस और सेलेब्स ने परिवार को बधाइयों का तांता लगा दिया।
गौहर खान ने साझा किया अनुभव दूसरी प्रेग्नेंसी में
गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बार का अनुभव पहले से अलग और चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, 'दूसरी प्रेग्नेंसी शारीरिक रूप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण रही। हर बार का अनुभव अलग होता है और महिलाओं के लिए यह सफर व्यक्तिगत होता है। जेहान की प्रेग्नेंसी के दौरान सब कुछ काफी सहज था, लेकिन इस बार थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ी।'
शादी से मातृत्व तक का सफर
गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी की थी। कपल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहता है। 2023 में उनके पहले बेटे जेहान का जन्म हुआ था और अब फरवान के आने से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। फरवान के नाम की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया और इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी कपल को शुभकामनाएं दी।