मुजफ्फरनगर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर प्रेमपुरी में भगवान महावीर स्वामी के 2552वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। परमपूज्य आचार्य 108 भारत भूषण जी महाराज (संघ) एवं परम पूज्या आर्यिका रत्न 105 श्री विक्रांत श्री माता जी के सान्निध्य में आज यह रथ यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल ध्वजारोहण के साथ हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजन जैन (प्रीतुल मशीन) ने की तथा मुख्य अतिथि शीतल जैन C.A. रहे। समारोह का संचालन रविन्द्र जैन, पुनीत जैन ने किया। समाज की ओर से सामूहिक भोजन का आयोजन सुखबीर सिंह जैन नावला परिवार की ओर से किया गया।
प्रेमपुरी जैन मंदिर से प्रारंभ हुई यह रथ यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। रथ यात्रा में चार बैंड, पाँच झांकी, दो बग्गी, दो डांस पार्टी, तीन रथ एवं भव्य आतिशबाजी के साथ श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आज प्रेमपूरी जैन मंदिर वार्षिक रथयात्रा मै आचार्य श्री संघ एवं माताजी संघ के पावन सानिध्य मै हमारे नई मंडी मंदिर के अध्यक्ष श्री अमित कुमार जैन जी (एडवोकेट )को प्रभु के खवासी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रथ यात्रा में प्रमुख रूप से विनीत जैन, विपिन जैन जुगनू, प्रशांत जैन, अनुज जैन, सुषील जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, प्रवीन जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, संजीव जैन, नितिन जैन, संजय जैन, कमल जैन CA सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।