मुजफ्फरनगर में स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती पर हवन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष स्व. चौ. महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती पर सिसौली स्थित किसान भवन में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी हवन एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने टिकैत की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर किसान मसीहा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह, लोक दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णपाल राठी, रालोद के प्रदेश महासचिव पंडित उमादत शर्मा, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश त्यागी, जयदेव बालियान, बीरसिंह मलिक, किसान चिंतक कमल मित्तल और सैकड़ों अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।
इस अवसर पर किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्व. महेंद्र सिंह टिकैत की शिक्षाओं और संघर्षशील जीवन से किसान समुदाय हमेशा प्रेरित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया और स्व. टिकैत की याद में एकजुट होकर किसानों के कल्याण की कामना की।