मुजफ्फरनगर। जिले में धार्मिक स्थलों पर लगे नियमविरोधी लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान जारी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते के दौरान पुलिस ने मस्जिदों से 40 ऐसे लाउडस्पीकर उतारे, जिनकी आवाज वॉइस पॉल्यूशन की सीमा से अधिक थी।
रात के अंधेरे में ये लाउडस्पीकर उतारकर पुलिस थाने ले जाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले भर में ऐसे सभी लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे जो नियमों के खिलाफ लगाए गए हैं।
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज बीस डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनका प्रभाव प्रांगण क्षेत्र से बाहर नहीं जाना चाहिए। यदि यह नियम उल्लंघन करता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में 40 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और जिले के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।