सुल्तानपुर। सुल्तानपुर से सामने आई बड़ी सियासी खबर ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए साफ शब्दों में कहा कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं हो सकते।
पूर्व सांसद ने वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि वह 2029 का चुनाव जरूर लड़ेंगे और उनके लिए पूरा उत्तर प्रदेश खुला हुआ है। पार्टी जहां से टिकट देगी, वहीं से वह चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि बृजभूषण अभी सक्रिय राजनीति से पीछे हटने के मूड में नहीं हैं।
अपने ऊपर लगे आरोपों और लंबे समय से चले आ रहे विवादों पर भी उन्होंने खुलकर बात की। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके साथ दो बार बड़े षड्यंत्र किए गए, लेकिन अब वह सब कुछ भूल चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि इतना बड़ा षड्यंत्र शायद ही किसी और व्यक्ति के साथ हुआ हो।
बृजभूषण शरण सिंह के इन बयानों के बाद प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से इन आरोपों और बयानों पर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
