शामली। बाबरी क्षेत्र के बुटराडा फ्लाईओवर पर हुई भीषण दुर्घटना के मामले में बाबरी पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में दुर्घटना में मृत एक युवक के दादा ने मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार की देर रात बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराडा फ्लाईओवर पर तेज एक रफ्तार के कैंटर में घुस जाने से हरियाणा के सोनीपत के गांव बरोदा निवासी चार दोस्तों 22 वर्षीय साहिल पुत्र अनिल, 24 वर्षीय आशीष पुत्र मेहर, 24 वर्षीय परमजीत पुत्र आनंद व 22 वर्षीय विवेक पुत्र बलराज की दुखद मौत हो गयी थी वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से किसी तरह शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। घटना के संबंध में एक मृतक के दादा अर्जुन सिंह पुत्र प्रभु मोर निवासी गांव बरोदा जनपद सोनीपत की तहरीर पर पुलिस ने कैंटर नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को बाबरी पुलिस ने दुर्घटना के मामले में वांछित कैंटर चालक अब्दुल कादिर खान पुत्र नजाकत अली निवासी गांव जसोई नगला थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी उत्तरी लद्दावाला को गिरफ्तार कर लिया।