शामली में शिक्षक संघों का धरना प्रदर्शन, लंबित वेतन एवं फार्म संशोधन पर नाराजगी

शामली। वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) कार्यालय में लंबित कार्यों को समय पर पूरा न किए जाने के विरोध में भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। संगठन ने चेतावनी दी कि जब तक अध्यापकों से जुड़े सभी कार्य पूरे नहीं किए जाते, आंदोलन जारी रहेगा।
धरने को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच माह से अध्यापकों के फार्म-16 और 26-एएस में त्रुटियों का संशोधन नहीं हुआ है। अवशेष वेतन एरियर का भुगतान लंबित है, तीन माह से एनपीएस अंशदान प्रान खातों में क्रेडिट नहीं हुआ है। आठ माह से चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ, पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है।
आरोप लगाया कि वित्त एवं लेखाधिकारी ने 28 अगस्त 2025 तक सभी लंबित कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय बीतने और 3 सितम्बर तक अतिरिक्त इंतजार के बावजूद कार्रवाई न होने पर संगठन को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा। धरने में भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन, विश्व हिंदू शिक्षक प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ और उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने सहयोग किया। संगठन ने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी वित्त एवं लेखाधिकारी शामली की होगी।