शामली में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, 15 लाख का नुकसान
.jpg)
शामली। बुधवार तड़के शहर के धीमानपुरा स्थित एक इलैक्ट्रोनिक की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान से भारी मात्रा में धुआ निकलता देख आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटों की कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सुका। आग लगने से दुकान में रखा करीब 15 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है।
शहर के धीमानपुरा निवासी संजय धीमान की मयंक इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। देर रात्रि संजय धीमान अपनी दुकान बंद कर गए थे। बताया जाता है कि सवेरे करीब 3 बजे अचानक दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी संजय धीमान को दी। सूचना पाकर संजय धीमान मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोल कर देखा तो भीषण आग लगी हुई थी।
मामले की सूचना दमकल विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर दमकल विभाग के टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान में आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक का सभी सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें कीमती उपकरण भी शामिल है। दुकानदार संजय धीमान ने बताया कि आग लगने से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। व्यापारी की दुकान में आग लगने की घटना से व्यापारिक संगठनों ने भी पहुंचकर व्यापारी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।