शामली में गठवाला (मलिक) खाप की महापंचायत, गरीबों और खिलाड़ियों के हितों के लिए 9 प्रस्ताव पास
शामली। जनपद के लिसाढ़ गांव स्थित इंटर कॉलेज में गठवाला (मलिक) खाप की महापंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत में हजारों खाप नागरिकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम खाप नेताओं ने खाप की एकजुटता पर बल दिया और भविष्य में लिए जाने वाले निर्णय सभी खाप नागरिकों के लिए मान्य होंगे, यह बात पक्की की गई।
खाप चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि यह पंचायत ऐतिहासिक रही और इसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि गठवाला (मलिक) खाप अब एकजुट होकर समाज और गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
खाप नेता बाबा श्याम सिंह मलिक ने स्पष्ट किया कि पिछले माह मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में आयोजित सर्व खाप पंचायत असल में एक संगठन की पंचायत थी, जिसमें सभी खाप चौधरी मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि गठवाला (मलिक) खाप अब चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है और चौधरी साहब के निर्देशों का पालन करेगी।
महापंचायत में पारित प्रस्तावों से यह स्पष्ट हुआ कि खाप संगठन सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और गरीबों, किसानों तथा खिलाड़ियों के हित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
देखें पूरा वीडियो...
