जलालाबाद। नवम्बर मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही दो महिलाओं को एक ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे दिल्ली रेफर किया गया है, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला जलालाबाद के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी निशा अग्रवाल पत्नी संजीव अग्रवाल है। उन्हें पहले शामली अस्पताल ले जाया गया जहा से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया।
दूसरी घायल महिला अंजु रानी पत्नी आशु गर्ग, निवासी प्रतापनगर, जलालाबाद को मामूली चोटें आईं। उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पीड़िता अंजु रानी ने बताया कि वे रोज़ाना सुबह टहलने जाती हैं। मंगलवार सुबह भी वे जलालाबाद हसनपुर लुहारी रोड पर वॉक कर रही थीं, तभी सामने से सब्जियो से भरी एक तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा ने आकर टक्कर मार दी।
यह हादसा जलालाबाद हसनपुर-लुहारी मार्ग पर गोसाई वाले तालाब के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व महिलाओं के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नही दी गई है।