शामली: हिंदू रक्षा दल ने संगीत सोम के समर्थन में मुजफ्फरनगर कूच का ऐलान, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
शामली। बीजेपी के नेता संगीत सोम द्वारा फिल्म स्टार शाहरुख खान को लेकर दिए गए बयान पर मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी की प्रतिक्रिया के बाद हिंदू रक्षा दल में आक्रोश व्याप्त हो गया। संगठन के आह्वान पर मंगलवार को मुजफ्फरनगर में सपा जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन और हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए तैयारी कर रहे लगभग आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मीडिया से बातचीत में कार्यकर्ताओं ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो रहे थे। शामली के आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में भी हिंदू रक्षा दल के लोग मुजफ्फरनगर कूच करने के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। हिन्दू रक्षा दल ने कहा कि संगठन भविष्य में भी अपने नेताओं के समर्थन और हिंदू समुदाय की भावनाओं की रक्षा के लिए हर कदम उठाता रहेगा।
