शामली में आवारा कुत्तों के हमले से 132 भेड़ों की मौत, पशुपालक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुआवजे की मांग की
शामली। जनपद शामली के मुंडेटकलां क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले के बाद मची भगदड़ से सैकड़ों भेड़ों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में 132 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़ित पशुपालक ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मृत पशुओं का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पशुपालक का आरोप है कि देर रात करीब ढाई बजे अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से भेड़ों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ के दौरान 132 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा लगभग 15 भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका पशु चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया है।
सचिन कुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। भेड़ पालन ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत से परिवार के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
पशुपालक ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मृत भेड़ों का शीघ्र आकलन कर सरकारी मुआवजा दिलाया जाए, ताकि वह दोबारा अपने पशुधन को खड़ा कर सके। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनसे हो रहे नुकसान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
