शामली पुलिस ने वाईजी किंग गैंग का भंडाफोड़ किया, सरगना याहिया गुर्जर 10 पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
शामली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना याहिया गुर्जर को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाईजी किंग गैंग के नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय था और हथियार व अवैध शराब की तस्करी करता था। गिरफ्तार आरोपी याहिया गुर्जर के पास से 10 पिस्टल, 5 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। याहिया, मोहल्ला आल खुर्द का निवासी, झिझाना इलाके में हुई एक लूट के मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। याहिया ने पूछताछ में बताया कि वह यह हथियार अपने गिरोह के सदस्य आरिफ उर्फ पिस्टल के जरिए महाराष्ट्र और गुजरात से ट्रेन के रास्ते दिल्ली लाकर हरियाणा, दिल्ली और यूपी में बेचता था।
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि याहिया गुर्जर वाईजी किंग गैंग का मुखिया है। इसके गिरोह के सदस्य पिस्टल को महाराष्ट्र और गुजरात से 22-25 हजार रुपये में खरीद कर दिल्ली लाते थे और वहां से हरियाणा, दिल्ली और यूपी में 50 हजार रुपये प्रति पिस्टल की दर से बेचते थे। याहिया का भाई उजेफा तीन दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है। झिझाना इलाके में याहिया पर लूट का मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय इस गैंग पर नकेल कसते हुए कहा कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
