शामली। योगी सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज शामली में मनरेगा योजना का नाम बदलकर जी राम जी योजना रखने की जानकारी दी और इसके लाभों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया।
मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा और मजदूरों को भुगतान सात दिन के भीतर किया जाएगा। अगर भुगतान समय पर नहीं होता है तो उस पर ब्याज भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना में AI और GPS तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और इसका ऑडिट साल में दो बार किया जाएगा।
जसवंत सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योजना का नाम बदलने का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और भ्रष्टाचार को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबका भला करेंगे और राम इस देश के प्रत्येक व्यक्ति के आराध्य हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के अंतिम शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब महात्मा गांधी को गोली लगी थी, तब उन्होंने कहा था “हे राम”, और इसी भावना को ध्यान में रखकर योजना का नाम रखा गया।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि जी राम जी योजना के साथ भगवान राम का नाम जोड़ना पूरी तरह सही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम मजदूरों के हित और योजनाओं की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
