शामली में नशे के शौक के लिए करते थे चोरी, एक आरोपी चोरी के माल सहित गिरफ्तार; दो फरार


शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और ये लोग अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे।
दो सप्ताह पूर्व हुई थी चोरी
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड निकट रोडवेज बस स्टैंड के पास का है। लगभग दो सप्ताह पूर्व यहां एक दंपति के मकान पर तीन अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में बलभद्र मंदिर के पीछे वाली गली के निवासी यशवीर ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से मामले की जांच में जुटी हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी फिरोज खान, निवासी असरफ अली कॉलोनी कस्बा थाना भवन का रहने वाला है, जो वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के दयानंद नगर मोहल्ला गली नंबर 3 में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, एक सोने का गले का सेट, एक सोने की अंगूठी, दो प्लैटिनम धातु की अंगूठी और एक सोने की चेन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि कांधला और झिंझाना क्षेत्र के रहने वाले उसके दो साथी भी नशे के आदी हैं और वे नशे का शौक पूरा करने के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
फरार साथियों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने चोरी के माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक (ए.एस.पी.) संतोष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "सिटी के बुढ़ाना रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास एक चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।"
