शामली में बेलगाम स्विफ्ट कार का आतंक: आधा दर्जन लोग घायल, चालक गिरफ्तार

यह पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के माजरा रोड का है। मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार से गुजर रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलना शुरू कर दिया।
घायलों में से मासूम अरहम, साजिद (निवासी गांव टपराना) और बुजुर्ग कालूराम (निवासी गांव डूंगर, मुजफ्फरनगर) को राहगीरों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
घायल साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पैदल ब्लॉक पर बेटे अरहम का आधार कार्ड बनवाने जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में उनका मासूम बेटा अरहम बुरी तरह घायल हो गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं।
घटनास्थल पर हुए शोर-शराबे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार चालक को कार सहित मौके से दबोच लिया।
उक्त मामले में थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने पुष्टि की है कि एक तेज रफ्तार कार द्वारा कुछ लोगों को साइड मारी गई है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।