शामली में छह थानाध्यक्षों का तबादला, वीरेंद्र कसाना झिंझाना के नए थाना प्रभारी बने

शामली। जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से थानों में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
सचिन कुमार शर्मा को थाना कोतवाली शामली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वे इससे पहले एएचटी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।
बीनू चौधरी, जो अब तक पुलिस लाइन में तैनात थे, को थाना आदर्श मंडी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि आदर्श मंडी के प्रभारी राजेन्द्र गिरि को प्रभारी डीसीआरबी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा दो उपनिरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है। राहुल कुमार सिसौदिया को थाना बाबरी का थानाध्यक्ष और राहुल कुमार कादयान को थाना थानाभवन में व०उ०नि० के पद पर भेजा गया है।
यह तबादला आदेश जनहित में तत्काळ प्रभाव से लागू किया गया है।