लियोनेल मेसी का सुनहरा माइलस्टोन: करियर की 400वीं असिस्ट पूरी, फुटबॉल इतिहास में नया अध्याय लिखा
Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 37 वर्ष की उम्र में भी मेसी का खेल पहले जैसा जोश और निखार दिखा रहा है। इंटर मियामी की ओर से खेलते हुए उन्होंने करियर की 400वीं असिस्ट पूरी की, जो किसी भी फुटबॉल खिलाड़ी के लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन है। मेसी अब फेरेंक पुस्कास के सर्वकालिक असिस्ट रिकॉर्ड से मात्र चार कदम दूर हैं।
दो गोल, दो असिस्ट - मेसी का परफेक्ट परफॉर्मेंस
1133 मैच, 894 गोल और 400 असिस्ट - मेसी के सुनहरे आंकड़े
अब तक मेसी क्लब और देश के लिए 1133 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 894 गोल दागे और 400 असिस्ट दी हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में 304 असिस्ट के साथ नौवें स्थान पर हैं। यह तुलना बताती है कि मेसी सिर्फ एक स्कोरर नहीं, बल्कि खेल के सबसे बड़े प्लेमेकर भी हैं।
इंटर मियामी को दिलाई ऐतिहासिक जीत
नैशविल के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंटर मियामी ने कुल 8-3 से जीत दर्ज की। इन आठों गोलों में मेसी की सीधी भूमिका रही - पांच गोल खुद किए और तीन असिस्ट दीं। टाडेओ अलेंदे ने तीन मिनट में दो गोल किए, दोनों ही मेसी की असिस्ट पर। यह प्रदर्शन इंटर मियामी के इतिहास का सबसे यादगार पल बन गया है।
एमवीपी अवॉर्ड और नया कॉन्ट्रैक्ट - मेसी का सुनहरा अध्याय जारी
मेसी अब लगातार दूसरे वर्ष MLS मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) अवॉर्ड के सबसे बड़े दावेदार हैं। अगर वे जीतते हैं, तो वे लीग के इतिहास में लगातार दो बार एमवीपी बनने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इसके साथ ही उन्होंने क्लब के साथ 2028 तक का नया तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। टीममेट जॉर्डी आल्बा ने कहा, “जब मैदान पर मेसी हों, तो कोई मुकाबला असंभव नहीं।”
MLS इतिहास में इंटर मियामी की ऐतिहासिक छलांग
इंटर मियामी ने पहली बार MLS के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले यह उपलब्धि साउथ फ्लोरिडा की टीम मियामी फ्यूजन ने 2001 में हासिल की थी। पिछले सीजन में जहां टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी, वहीं इस बार मेसी ने अपने जादुई खेल से सब बदल दिया और क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
