Tanvi Sharma: भारत की युवा बैडमिंटन सनसनी तन्वी शर्मा ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की मजबूत खिलाड़ी लियू सी या को दोनों गेमों में मात दी। तन्वी ने 15-11, 15-9 के स्कोर से जीत दर्ज कर यह साबित किया कि भारतीय बैडमिंटन का भविष्य उनके सुरक्षित हाथों में है।
साइना और अपर्णा पोपट के बाद रचा नया भारतीय इतिहास
16 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर तन्वी शर्मा सिर्फ तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। उनसे पहले सिर्फ साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट इस स्तर पर पहुंच पाई थीं। इस ऐतिहासिक क्षण के साथ तन्वी ने एक बार फिर दिखाया कि नई पीढ़ी की खिलाड़ी भी वैश्विक मंच पर भारत का झंडा बुलंद करने को तैयार हैं।
अब फाइनल में थाईलैंड की अन्यापत पिचिटप्रीचसाक से होगी टक्कर
फाइनल मुकाबले में तन्वी शर्मा का सामना थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अन्यापत पिचिटप्रीचसाक से होगा। पिचिटप्रीचसाक ने अपने सेमीफाइनल में हमवतन यातावीमिन केतक्लियेंग को 10-15, 15-11, 15-5 से हराकर जोरदार वापसी की थी। अब सभी की निगाहें इस रोमांचक फाइनल पर टिकी हैं, जो जूनियर बैडमिंटन की दुनिया में नई चैंपियन के नाम का फैसला करेगा।
भारतीय बैडमिंटन के लिए उम्मीदों की नई उड़ान
तन्वी शर्मा का यह प्रदर्शन भारत के लिए गर्व का क्षण है। साइना नेहवाल और पी.वी. सिंधु के पदचिह्नों पर चलते हुए अब तन्वी अपने दमदार खेल से आने वाले वर्षों में भारतीय बैडमिंटन को नई ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखती हैं। देशभर के खेलप्रेमियों की नज़रें अब उस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ यह युवा शटलर सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराने जा रही हैं।