आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजस्थान में दबिश देकर लौट रही थाना निबोहरा की पुलिस टीम की अर्टिगा कार फतेहपुर सीकरी में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
इस दर्दनाक हादसे में
हेड कॉन्स्टेबल गौरव प्रताप सिंह और
ड्राइवर देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुमशुदगी मामले में गई थी टीम
जानकारी के अनुसार, थाना निबोहरा में दर्ज एक गुमशुदगी के मामले में पुलिस टीम शनिवार को राजस्थान के सूरतगढ़ में दबिश देने गई थी। लौटते समय यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार समेत पांच घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
झपकी आने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम अर्टिगा कार से दबिश देने गई थी। लौटते समय कार चला रहे ड्राइवर देव को झपकी आ गई, जिसके कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।