Bijnor News: बिजनौर के चांदपुर निवासी बीएसएफ जवान हिमांशु कुमार की पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को तब हुई जब वह ड्यूटी के दौरान कैमरा ठीक कर रहे थे और 11 हजार वोल्ट की बिजली की चपेट में आ गए। परिवार के अनुसार उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर तक चांदपुर पहुंचने की उम्मीद है।
जवान का प्रोफेशनल बैकग्राउंड
हिमांशु कुमार 24 वर्षीय जवान थे और गांव शादीपुर मिलक के रहने वाले थे। वे बीएसएफ की 119वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल (आरएम रेडियो मैकेनिक) के पद पर तैनात थे। हिमांशु कुमार 2022 बैच के जवान थे और अपने काम के प्रति बेहद समर्पित माने जाते थे।
हिमांशु के चचेरे भाई विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन करीब 11 बजे मालदा शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान कैमरे सही करते समय उन्हें 11 हजार वोल्ट का करंट लगा। गंभीर चोटों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई।
परिवार में शोक का माहौल
हिमांशु कुमार अविवाहित थे और अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में एक बड़ा भाई और दो छोटे भाई हैं। जवान की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।