रामलीला देखने गए युवक पर हमला: तीन दिन बाद तोड़ा दम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amroha News: अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। रामलीला देखने गए युवक आकाश की मारपीट के तीन दिन बाद मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। यह घटना 12 सितंबर की रात गांव बीवड़ा कलां में हुई थी, जब कुछ युवकों ने युवक पर बेरहमी से हमला किया।
गंभीर चोटों के बाद युवक हुआ अस्पताल में भर्ती
विवाद का बदला लेने की योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि 10 सितंबर की रात सोवीर सिंह, नीटू और एक बाल अपचारी का विवाद आकाश के छोटे भाई से हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए तीनों ने मिलकर आकाश पर हमला किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि शुरुआती चरण में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त बाइक और डंडा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोवीर सिंह और नीटू शामिल हैं। तीसरा आरोपी बाल अपचारी अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।