धामपुर शुगर मिल हादसा या साज़िश? टैंकर से मिले मुकेश और सलमान के शव ने उठाए कई सवाल

Bijnor News: बिजनौर। धामपुर शुगर मिल के बायो कंपोस्ट प्लांट में मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खड़े ट्रैक्टर-टैंकर से दो युवकों के शव बरामद हुए। शव मिलने की सूचना पर मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए धामपुर, स्योहारा और शेरकोट थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
मृतकों की पहचान मुकेश और सलमान के रूप में हुई
घर न लौटने पर शुरू हुई तलाश
शाम को न तो मुकेश और न ही सलमान अपने घर लौटे। जब परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया तो ग्रामीण भी साथ हो लिए। इसी बीच सलमान का भाई अरमान मिल परिसर में खड़े टैंकर तक पहुंचा। उसने ढक्कन खोलकर देखा तो टैंकर के अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे। यह दृश्य देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने शुगर मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
शव निकालने से किया इनकार, पुलिस बल तैनात
करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने शव टैंकर से बाहर नहीं निकलने दिए। माहौल बिगड़ता देख एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। धामपुर, स्योहारा और शेरकोट थानों की पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और काफी प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
मौत के कारण पर रहस्य बरकरार
एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर से दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले, लेकिन टैंकर से तेज दुर्गंध आ रही थी। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मृतकों के स्वजन और मिल प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़
इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक मुकेश के तीन छोटे बच्चे हैं जबकि सलमान का एक बच्चा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर तरफ मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।