बिजनौर पुलिस का कड़ा एक्शन: लूट की घटनाओं का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, मंगलसूत्र और बाइक बरामद

Bijnor Police Encounter: शनिवार सुबह बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग लूट की घटनाओं ने लोगों में खौफ फैलाया। सुबह 7:30 बजे सैदपुर खादर निवासी छात्र साहिल और उसका दोस्त समीर 12वीं परीक्षा का टेस्ट देने जा रहे थे, तभी गलखा माता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने उनसे 1700 रुपए छीन लिए और फरार हो गए।
दोपहर में दंपत्ति से छीना मंगलसूत्र
पुलिस ने नाके पर आरोपी को किया गिरफ्तार
मण्डावर पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात नाके पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हिमांशु, पुत्र सुशील कुमार, निवासी फूलगढ़ थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस, लूट में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक और मंगलसूत्र बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दंपत्ति से मंगलसूत्र छीनने की घटना को अंजाम दिया था और पहचान छुपाने के लिए बाइक से नंबर प्लेट भी हटा दी थी। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सतर्कता ने रोकी लूट की श्रृंखला
एसपी ने बताया कि मंडावर क्षेत्र में छिनैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने से पुलिस ने न केवल आरोपी को पकड़ लिया, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती लूट की घटनाओं को भी रोका।