भोजपुरी स्टार Pawan Singh का बड़ा खुलासा! पत्नी ज्योति पर लगाया नया आरोप

लखनऊ। भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। ज्योति सिंह ने रविवार (05 अक्टूबर, 2025) को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए खूब रोया था। इसके बाद वह पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुंचीं थीं, जहां पुलिस भी पहुंची थी। ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पुलिस पवन सिंह की शिकायत पर उन्हें थाने ले जा रही थी।
इस पूरे घटनाक्रम पर पवन सिंह ने सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को अपनी चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम के जरिए एक बड़ा खुलासा किया।
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।"
पवन सिंह ने अपनी पत्नी के आरोपों का खंडन करते हुए सवाल किया, "ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई? आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे वश का नहीं।"
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस उन्होंने बुलाई थी। उन्होंने आगे लिखा, "समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।"
पवन सिंह की सफाई से यह तो स्पष्ट हो गया है कि विवाद के केंद्र में राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी है। यह साफ है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वह कई बार सार्वजनिक रूप से यह बयान दे चुकी हैं और क्षेत्र में घूमती भी रही हैं।
अब देखना यह होगा कि पवन सिंह के इस खुलासे के बाद ज्योति सिंह की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।