संभल में भाजपा सभासद के घर लगी आग: चोरी के बाद परिवार की जिंदगी खतरे में

Sambhal News: संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित चर्च रोड पर भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में सोमवार सुबह के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित चर्च रोड पर भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना चोरी के बाद हुई, जिसमें चोरों ने पहले उनके चचेरे भाई के बंद पड़े घर में सेंध लगाई और फिर सभासद के घर में घुसकर चोरी की। आग लगने के तुरंत बाद परिवार बेहोशी की हालत में पाया गया। स्थानीय दमकल विभाग घटना स्थल पर एक घंटे की देरी से पहुंचा।
पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू
भीषण आग और परिवार की मुश्किलें
चोरों ने चोरी करने के बाद घर में आग लगा दी, जिससे लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही करीब 50-60 लोग मौके पर जुट गए और आधे घंटे की मशक्कत के बाद मकान का दरवाजा तोड़ा। पड़ोसियों ने तीन सबमर्सिबल पंप और लगभग 50 बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान परिवार को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
घायलों की स्थिति और अस्पताल में इलाज
आग बुझाने के दौरान लेंटर की ईंटें गिरने से सिपाही निर्देश कुमार सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पड़ोसी अजय गुप्ता ने बताया कि परिवार को बाहर निकालने के बाद तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी और दोनों बेटियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आर्थिक नुकसान और पुलिस कार्रवाई
घटना से करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। घटना स्थल पर इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह चौकी और अनुज तोमर भी पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरी व आग लगाने के पीछे के संदिग्धों की तलाश जारी है।
पड़ोसियों और प्रशासन की भूमिका
पड़ोसियों ने समरसेबल और बाल्टियों से पानी डालकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। हालांकि घर के अंदर धुआं और तीव्र तपन के कारण लोग मुश्किल से अंदर जा पाए और भाजपा सभासद सहित पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।