'जाट मुर्दाबाद' नारे लगाने से इनकार पर दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, रील बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
अलीगढ़। अलीगढ़ के अतरौली इलाके में एक शादी समारोह में दूल्हे के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हत्या का कारण इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने की सनक थी। हमलावरों ने विवाद की शुरुआत दूल्हे के चचेरे भाई को अगवा कर, उसे न्यूड करके वीडियो बनाने के दबाव से की।
पीड़ित के भाई विकास ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शादी में आए विनय (मृतक) के चचेरे भाई को हमलावरों ने अगवा कर लिया और गांव ले गए। वहाँ उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाए गए। जब हमलावरों ने उसकी जाति पूछी और उसने जाट बताया, तो उस पर 'जाट मुर्दाबाद' के नारे लगाने का दबाव बनाया जाने लगा।
विकास ने बताया कि वह (अगवा किया गया युवक) खुद जाट था, लेकिन हमलावर पीटते रहे और आपस में बात कर रहे थे कि 'जाट मुर्दाबाद बोलते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालेंगे।' उसे पीटने के बाद छोड़ दिया गया।
वीडियो डिलीट करने को कहा तो टूट पड़े हमलावर
युवक जैसे-तैसे भागकर मैरिज होम पहुंचा और अपने भाई अजय और सोनू को पूरी बात बताई। थोड़ी देर में वही हमलावर लड़के मैरिज होम आ गए। विकास के भाइयों ने उनसे वीडियो डिलीट करने को कहा, तो हमलावरों ने कहा कि 'मजाक कर रहे थे' और वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया।
इसी बीच, तीनों हमलावरों में से एक बॉडी बिल्डर लड़के ने भाइयों को थप्पड़ मार दिए। इसके बाद, वे अजय और सोनू पर टूट पड़े। विकास ने बताया कि मारते-मारते वे बोल रहे थे कि 'जाट मुर्दाबाद बोल। न बोलने पर मुझे पीटते गए। कह रहे थे कि वीडियो अच्छा बना है। अब तेरी रील बनेगी।'
दो मिनट में 10-15 लड़के डंडे लेकर आए
विकास ने बताया कि मारपीट होते ही वे लड़के भागकर गए और दो मिनट में 10-15 लड़के बुला लाए, सबके हाथ में डंडे थे। उन्होंने पूरी बारात पक्ष की पिटाई शुरू कर दी।
इस हमले में विनय को इतना मारा गया कि उसने मैरिज होम के गेट पर ही दम तोड़ दिया। मारपीट में बारात पक्ष के 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें देवेंद्र के पैर की हड्डी टूट गई और दूल्हे के बड़े भाई के सिर में गंभीर चोट आई है।
पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप
घटना की जानकारी पर एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुँचे। विनय के घरवालों ने अलीगढ़ पुलिस पर सहयोग न करने और दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा था, लेकिन केवल एक को जेल भेजा।
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि घरातियों और बारातियों में झगड़ा हुआ था और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर जोगेंद्र, ज्ञानप्रकाश समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, विवाद के बावजूद दूल्हा-दुल्हन की शादी पुलिस की मौजूदगी में करा दी गई थी।
इंस्टाग्राम पर 'फिट जैनी जाट' अकाउंट
विकास के मुताबिक, जिस इंस्टाग्राम आईडी पर हमलावर युवक वीडियो अपलोड करने की बात कर रहे थे, उसका नाम 'फिट जैनी जाट' है, जिसके 1214 फॉलोअर हैं। इस अकाउंट पर आरोपी युवक कसरत और बाइक उठाने जैसे वीडियो डालता था।
