हिमालयी खेतों में नई उम्मीद के बीज: कीवी-ड्रैगन फ्रूट से 18 हजार किसानों की किस्मत बदलने की योजना
Uttarakhand News: उत्तराखंड फलोत्पादन की दृष्टि से अब कीवी और ड्रैगन फ्रूट जैसी हाई-वैल्यू फसलों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि कीवी वह फसल है, जो भविष्य की खेती का चेहरा बनने वाली है। इसी संदेश को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने इस दिशा में तत्काल कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
सरकार कीवी नीति और ड्रैगन फ्रूट योजना
फल-पट्टी के रूप में पर्वतीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास
सरकार का फोकस उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों को फल-पट्टी (Fruit Belt) के रूप में विकसित करने पर है। वर्तमान में सेब उत्पादन के मामले में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही नींबू वर्गीय और अन्य पहाड़ी फलों का उत्पादन भी उल्लेखनीय है। अब कीवी और ड्रैगन फ्रूट जोड़ने से इस फल पट्टी की क्षमता कई गुना बढ़ने की संभावना है।
किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में सहायक कदम
कीवी और ड्रैगन फ्रूट जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा मिलने से किसानों की आय में बड़ा उछाल आ सकता है। राज्य सरकार किसानों को उत्पादन तकनीक, जलवायु अनुकूल किस्में, पौध संरक्षण और बाजार से जोड़ने में मदद करेगी। इससे किसानों को नई फसलें अपनाने में विश्वास भी मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने का अवसर भी मिलेगा।
