सोरम में कल लिए जाएंगे बड़े फैसले: 15 साल बाद सर्वखाप पंचायत का भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक गांव सोरम में 15 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय पंचायत 16 से 18 नवंबर तक चल रही है, जिसमें समाज की कुरीतियों को समाप्त करने और पारंपरिक मूल्यों को सशक्त करने पर गहन मंथन हो रहा है।
पंचायत के दूसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से भारी संख्या में लोग सोरम पहुंचे। मंच पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि खाप चौधरी द्वारा लिए गए सामाजिक सुधार संबंधी फैसले हमेशा समाज हित में रहे हैं और सरकार ऐसे सकारात्मक कदमों का समर्थन करती है।
सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस सम्मेलन की तैयारी दो वर्षों से चल रही थी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, लिव-इन रिलेशनशिप और मोबाइल के गलत उपयोग जैसे मुद्दों पर गंभीर चिंतन किया जा रहा है। सभी खाप चौधरी अपने सुझाव दे चुके हैं और अंतिम दिन सामूहिक रूप से निर्णय लिए जाएंगे, जिन्हें सभी खापों द्वारा मान्यता दी जाएगी।
इस समय सोरम गांव सर्वखाप का महाकुंभ बन चुका है, जहां से कल समाज सुधार के लिए महत्वपूर्ण संदेश और दिशा पूरे देश में जाएगी।
यदि चाहो तो मैं इसे और मीडिया फ्रेंडली, हेडलाइन और सबहेडलाइन के साथ तैयार कर सकता हूँ ताकि अखबार या ऑनलाइन पोर्टल में सीधे प्रकाशित किया जा सके।
