बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या, चांदी के दो मुकुट गायब
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के पास बनी सर्वेश्वर श्रीसाईं मंदिर में पुजारी मनोज शंखधारा (35) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनका शव मंदिर के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। शव के दोनों पैर गमछे से बंधे थे और गर्दन पर चादर लिपटी हुई थी।
लूट के बाद हत्या की आशंका
सूचना पर प्रभारी एसएसपी डॉ. हृदयेश कठेरिया, एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने मंदिर के सामानों और भगवान के गहनों को चेक किया, जिसमें चांदी के दो मुकुट और डीवीआर (DVR) गायब पाए गए। पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि बदमाश मंदिर की छत से अंदर घुसे होंगे।
पुजारी के निवास पर हुई वारदात
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कल्लिया काजमपुर गांव के रहने वाले मनोज शंखधारा करीब 8 सालों से मंदिर में पूजा–पाठ करते थे और पहले फ्लोर पर बने एक कमरे में ही रहते थे।
सोमवार सुबह साढ़े छह बजे जब भक्त मंदिर पहुंचे तो मेन गेट खुला मिला, लेकिन पुजारी नजर नहीं आए। छत वाले कमरे में पहुँचने पर भक्तों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया।
गला दबाकर हत्या की पुष्टि, विसरा सुरक्षित
प्रभारी एसएसपी ने बताया कि पुजारी की हत्या गला दबाकर की गई है। पुजारी के शव का 3 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। साथ ही, पुजारी के सीने पर भी चोट की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक जांच के लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है।
मंदिर प्रबंधन सुरेंद्र वैश्य ने बताया कि साईं बाबा के माथे का चांदी का मुकुट और एक गुरुजी का मुकुट नहीं मिल रहा है।
पहली बार हुई वारदात
करीब 40 साल पुराने इस मंदिर में यह पहली बार इस तरह की वारदात हुई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
SOG, फोरेंसिक और सर्विलांस टीमें जांच में जुटी हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा।
