गंगा में लापता युवती की 14 दिन बाद मिली डेड बॉडी, अमरोहा में तिगरी मेले के करीब तीन किलोमीटर दूर बहकर पहुंचा शव
Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में गंगा नदी में डूबी युवती सोनम का शव 14 दिन बाद बृजघाट गंगा धाम के पास पानी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
तिगरी मेले में स्नान के दौरान हुई थी गुम
घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर मिला शव
लापता होने के पूरे 14 दिन बाद सोनम का शव घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर नदी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची।
कपड़ों से हुई पहचान
शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया। कपड़ों के आधार पर शव की पहचान सोनम के रूप में की गई, जिसके बाद परिजन गजरौला थाने पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस ने कहा-पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई
गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और यह वही युवती है जो मेले में स्नान के दौरान डूब गई थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
