मुरादाबाद के किसानों के लिए बड़ी सौगात: गेहूं, सरसों और दलहनी फसलों के बीज अनुदान पर उपलब्ध, मिनी किट भी मुफ्त
Moradabad News: मुरादाबाद में किसानों के लिए राहत भरी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग ने घोषणा की है कि इस सीजन में गेहूं सहित कई रवि फसलों के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे किसानों को कम लागत पर उच्च गुणवत्ता का बीज मिल सकेगा, जिससे पैदावार और आय दोनों में वृद्धि होगी।
सरसों और दलहनी फसलों की मिनी किट मुफ्त में उपलब्ध
कृषि उपनिदेशक ने बताया, भरपूर मात्रा में बीज उपलब्ध
कृषि उपनिदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि रवि फसल बुवाई के लिए गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसे किसानों को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अंगूठा लगाकर आसानी से अपना बीज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि सरसों की मिनी किट और दलहनी फसलों की किट भी मुफ्त में दी जा रही है।
सहफसली खेती को मुख्यमंत्री की विशेष योजना का समर्थन
कृषि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसानों को सरसों का बीज अतिरिक्त आय के स्रोत के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और खेती अधिक लाभदायक बनेगी।
राजकीय बीज गोदामों से आसानी से प्राप्त करें बीज
सभी किसान अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज गोदामों से दस्तावेज दिखाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। सरसों का मुफ्त मिनी किट, दलहनी फसलों की किट और अन्य बीज अनुदान पर उपलब्ध हैं। अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे समय से बीज लेकर अपनी फसलों की बुवाई पूरी करें, ताकि बेहतर पैदावार प्राप्त की जा सके।
