मेरठ। मेरठ के थाना लिसाडी गेट पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मिनी कमेला पकड़ा है। जहां पर पशु कटान करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। कब्जे से 170 किग्रा मांस, पशु कटान के उपकरण व एक जीवित भैंसा बरामद हुआ है। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज अवैध रूप से पशु कटान करने वाले सुऐब, नईम,शहजाद,आरिफ, आसिफ और जावेद को ऊंचा सद्दीक नगर अबू बकर मस्जिद वाली गली से जानवर काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली कि ऊंचा सद्दीकनगर में कई दिनों से अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। एसपी सिटी ने कोतवाली, देहली गेट पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने पड़ताल की तो वहां चल रहे मिनी कमेला का खुलासा हुआ। यहां से कुछ पशुओं के अवशेष भी मिले। टीम ने अवशेष भी कब्जे में लिए। जांच के लिए लैब में मीट भेजा गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि अवैध रूप से कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी थाने की पुलिस को कटान करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।