सीतापुर में उधार की सिगरेट नहीं मिली तो दबंग का तांडव! चाकू से जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में उधार सिगरेट न देने पर एक दबंग ने ऐसा हंगामा खड़ा किया कि पूरा इलाका दहशत में आ गया…”“मामला महमूदबाद कोतवाली के पैतेपुर गांव का है, जहाँ एक युवक दुकान पर उधार सिगरेट माँगने पहुँचा। दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया—और बस, इसी बात पर दबंग आग बबूला हो गया।”उसी शाम दुकानदार का बेटा किसी काम से बाहर निकला। दबंग ने मौका देखकर उस पर अचानक हमला बोल दिया और चाकू से वार कर दिया।”“हमले में युवक के गले पर गहरा घाव हो गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।”“परिवार ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है।”“पैतेपुर के इस चौंकाने वाले मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि छोटी-छोटी बातों पर होने वाली हिंसा कब रुकेगी?
