अमरहा में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालक फरार
Amroha News: अमरहा में रविवार देर रात नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पीछे से आ रही रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह दोनों युवक मुज्जमिल और महताब, निवासी असमोली- सम्भल, दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया, जबकि राहगीरों ने घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल पहुंचाया।
हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर
बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर चुकी है। रोडवेज बस चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
