BJP विधायक का विवादास्पद बयान: गाय काटने वाले की गर्दन काट दो, 'स्वामी प्रसाद जैसे लोगों को ठीक करना पड़ेगा
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने विवादास्पद और भड़काऊ बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि गाय काटने वालों के सामने हाथ नहीं जोडने चाहिए बल्कि गर्दन काट देनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा।
देवताओं का मजाक उड़ाने वालों पर हमला
विधायक ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेते हुए कहा कि "स्वामी प्रसाद जैसे लोगों को ठीक करना पड़ेगा।" उन्होंने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुँचती है।
गाय और सनातन धर्म पर दिए गए उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
कड़ा विरोध और प्रतिक्रिया
यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर पहले से ही तीखी बहस चल रही है। विधायक के इस बयान पर विपक्षी दलों और कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। हालांकि, विधायक अपनी बात पर कायम हैं और हिंदू धर्म की आस्था की रक्षा के लिए ऐसे बयान को आवश्यक बता रहे हैं।
फिलहाल इस बयान पर पार्टी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई की सूचना नहीं है।
