Lalitpur में सड़क पर उतरे ‘यमराज’! शराबी चालकों को सीधी चेतावनी |
ललितपुर, 17 नवंबर। शहर की व्यस्त सड़कों पर आज अनोखा नज़ारा देखने को मिला। एक पुलिसकर्मी ने यमराज का वेश पहनकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। हाथ में गदा और सिर पर मुकुट पहने इस पुलिसकर्मी ने सीधे चालकों को चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाना जानलेवा है।
इस अभियान के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और यातायात प्रभारी टीम के साथ मौजूद रहे। यह अभियान सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किया गया, ताकि लोग हंसते-हंसते सीख सकें और संदेश दिमाग में बैठ जाए।
पुलिस की इस पहल को लोगों ने काफी सराहा। कई नागरिकों ने यमराज के साथ सेल्फी भी ली। बच्चे, युवा और बुजुर्ग—हर किसी ने इसे दिलचस्प और सीखने योग्य बताया।
ललितपुर पुलिस की यह पहल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट हमेशा पहनें। क्योंकि सड़क पर सुरक्षा मज़ाक नहीं—यह जीवन से जुड़ा नियम है।
