Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बर्थडे पार्टी से लौट रहे पांच दोस्तों की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर हुई यह घटना कुछ ही सेकंडों में खुशी से भरी रात को मातमी सन्नाटे में बदल गई।
हंसते-मुस्कुराते चेहरों का आखिरी वीडियो
हादसे के कुछ घंटे बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसे मृतक युवकों ने ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में पांचों दोस्त चलती फॉर्च्यूनर के अंदर डांस करते, गाना गाते और तेज स्पीड का रोमांच लेते दिख रहे हैं। यह वही क्षण थे, जो कुछ ही देर बाद उनकी जिंदगी के अंतिम दृश्य बन गए।
स्पीड बनी काल-150 Km/h ने छीनी पांच ज़िंदगियां
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फॉर्च्यूनर कार की रफ्तार लगभग 150 किमी/घंटा के आसपास थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग नजर आ रही है। पुलिस अब वीडियो, मोबाइल डेटा और वाहन के ब्लैक बॉक्स की मदद से विस्तृत जांच कर रही है।