IPL 2026 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव कुमार संगकारा फिर बने हेड कोच राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम में नई उम्मीद
इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम बड़ी हलचल के बीच नए सफर की शुरुआत कर रही है. पिछले सीजन में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ ने कोच का पद छोड़ दिया था और फ्रेंचाइजी की ओर से मिला बड़ा ऑफर भी ठुकरा दिया. अब टीम ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने फैंस के बीच फिर से उम्मीद जगा दी है.
राहुल द्रविड़ के जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स में बड़ी हलचल
संगकारा की वापसी के साथ उम्मीदों की नई शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार 17 नवंबर को बड़ी घोषणा करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को आईपीएल 2026 के लिए टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया. संगकारा इससे पहले भी 2021 से 2024 तक रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम 2022 में फाइनल और 2024 में प्लेऑफ तक पहुंची थी. ऐसे में उनकी वापसी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
टीम के लीड ओनर मनोज बडाले ने कहा कि संगकारा की नेतृत्व क्षमता टीम में स्थिरता और नई ऊर्जा लेकर आएगी. उनका शांत स्वभाव और खेल की गहरी समझ टीम को अगले फेज में आगे बढ़ाएगी.
कप्तान संजू सैमसन का ट्रेड और जडेजा का धमाकेदार आगमन
ऑक्शन से पहले राजस्थान ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने कप्तान संजू सैमसन को ट्रेड कर दिया. सैमसन के बदले में चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान की ओर से शामिल किया गया है. जडेजा की एंट्री ने टीम की लीडरशिप इक्वेशन पूरी तरह बदल दी है. अब टीम में कप्तानी को लेकर नई चर्चा शुरू हो चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स के नए कोचिंग स्टाफ में भी बड़े अपडेट
टीम ने कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए हैं. विक्रम राठौड़ को प्रमोशन देकर मुख्य असिस्टेंट कोच बनाया गया है. शेन बॉन्ड बॉलिंग कोच की भूमिका जारी रखेंगे. ट्रेवर पेनी असिस्टेंट कोच के रूप में लौट आए हैं और सिद्धार्थ लाहिड़ी परफॉर्मेंस कोच की भूमिका निभाएंगे.
संगकारा के साथ यह मजबूत कोचिंग सेटअप टीम को एक नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राजस्थान रॉयल्स का नया स्क्वॉड अब और मजबूत
मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जिनमें फजलहक फारूकी, वानिंदु हसारंगा और महीश तीक्ष्णा जैसे विदेशी नाम शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़ और कुमार कार्तिकेय को टीम से बाहर किया गया.
वर्तमान स्क्वॉड और भी दमदार दिख रहा है जिसमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
यह बदलाव साफ दिखाते हैं कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2026 में नए उत्साह और मजबूत रणनीति के साथ उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राजस्थान रॉयल्स इस बार पूरी तरह नए रूप में नजर आ रही है. राहुल द्रविड़ के जाने के बाद संगकारा की वापसी और जडेजा के आने से टीम में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह टीम इस बार मैदान पर अपना असली दमखम दिखाएगी और खिताब की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ेगी.
