मेरठ मेडिकल कॉलेज ने नगली साहब तीर्थ सहयोग से 168 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग ने नगली साहब तीर्थ स्थान के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।
जिसमें नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा 330 नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की परीक्षण किया। 330 नेत्र रोगियों में से 168 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनको ऑपरेशन के लिए नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ में लाया गया। जहां इनका नेत्र परीक्षण कर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
इन सब मरीजों का ऑपरेशन का गत तीन दिवसों में सफलतापूर्वक किया गया है। डॉ.लोकेश कुमार सिंह ने नगली तीर्थ स्थान का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि नेत्र रोग विभाग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में इस प्रकार की गतिविधियों के लिए हमेशा तैयार रहता है एवं मरीजों को उच्च कोटि की सुविधा देने के लिए वह एवं उनकी टीम सदैव तत्पर है और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी नगली साहब तीर्थ का इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन में सहयोग मिलता रहेगा।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद की सावधानियां के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें, जैसे कि आंखों में दवा की बूंदें डालना और आंखों को रगड़ने से बचना।
मोतियाबिंद सर्जरी के बाद धूल, मिट्टी और तेज़ हवा से अपनी आंखों को सुरक्षित रखें। भारी वजन उठाने और तैराकी जैसी गतिविधियों से कम से कम एक महीने तक बचे। इन मरीजों के ऑपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका गोसाई एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा। जिसके लिए प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने टीम को बधाई दी।
