शामली। वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधन महासभा के पदाधिकारियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को अग्रसारित) करने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पूर्व-दशम तथा दशमोत्तर कक्षाओं के लिए जारी समय-सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदनों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित थी, लेकिन निर्धारित अवधि के दौरान छात्रवृत्ति पोर्टल सही ढंग से कार्य न करने के कारण अनेक विद्यालयों के छात्र आवेदन अग्रसारित नहीं करा सके। इसके अतिरिक्त इस वर्ष प्रत्येक छात्र की अनिवार्य बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया के चलते भी काफी संख्या में बच्चे छूट गए। कई छात्रों के आधार कार्ड अपडेट न होने से उनके फिंगरप्रिंट मेल नहीं खा रहे हैं, जिसके कारण बायोमैट्रिक सत्यापन संभव नहीं हो पा रहा है।
वहीं शासन के निर्देशों के अनुसार यू-डायस पर विद्यार्थियों के आधार अपडेट कराना भी अनिवार्य है, लेकिन जनपद में आधार केंद्र सीमित होने के चलते यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। महासभा ने मांग की है कि प्रत्येक विद्यालय में अस्थायी आधार केंद्र स्थापित करवाकर विद्यार्थियों के आधार अपडेट कराने की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारण की तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर तक की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में रामपाल सिंह जांगड़ा, गुफरान अली, सुखबीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।