नौकरी-कॉलोनी–बीमा… सब निकला झांसा: संभल में महिला से 4 लाख की ठगी, डिजिटल पेमेंट से फैला धोखाधड़ी का जाल बेनकाब
Sambhal News: संभल के असमोली थाना क्षेत्र में एक महिला से आंगनबाड़ी नौकरी और कॉलोनी में घर दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ने कई योजनाओं का हवाला देकर फंसाया
डिजिटल माध्यमों से करवाए लाखों के ट्रांसफर
लक्ष्मी देवी के मुताबिक, पवन कठेरिया ने न सिर्फ उनसे बल्कि अन्य लोगों से भी पैसे इकट्ठा किए। उसने फोनपे और गूगल पे के जरिए लाखों रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए, जिससे उसका नेटवर्क होने का शक गहराता है।
पहले भी कई लोगों के साथ ठगी की आशंका
पीड़िता को बाद में पता चला कि पवन कठेरिया पहले भी कई लोगों को ठग चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी की एक गैंग है जो लोगों को सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के नाम पर फंसाती है।
पैसे मांगने पर दी धमकी
जब लक्ष्मी देवी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। असमोली थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक के अनुसार, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
