मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप: दबंगों ने पहले मारी कार से टक्कर, फिर घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला
बाइक को जानबूझकर मारी टक्कर
ग्राम गढ़ी निवासी शाह आलम का भतीजा साहिब अपनी माता की दवाई लेने के लिए गाँव में ही स्थित डॉ. सागर के क्लीनिक पर गया था। आरोप है कि इसी दौरान सामने से आ रही एक क्रेटा कार में सवार फईम, वसीम और नौशाद ने जानबूझकर साहिब की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद तीनों युवक कार से उतर आए और साहिब के साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर साहिब को बचाया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी वहाँ से भाग निकले, लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ।
घर में घुसकर किया जानलेवा हमला
कुछ ही देर बाद, आरोप है कि वालेदीन उर्फ वला, वकीलू, फईम, वसीम, नौशाद, राशिद उर्फ लालू और शानू सहित सात आरोपी एक राय होकर शाह आलम के घर के बाहर पहुँचे और गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए।
परिवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हमलावरों ने लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में शाह आलम के भाई शौकीन और भतीजे साहिल के सिर और आँख पर गंभीर चोटें आईं। दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
दो घायल अस्पताल में भर्ती
आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर परिवार की जान बचाई। शाह आलम ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल शौकीन व साहिल को जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों का उपचार जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित शाह आलम ने थाने पहुँचकर सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गाँव में गश्त बढ़ाकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है।
