सहारनपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने मतदाता गणना फार्म जमा कराने में सहयोग की अपील की
सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने वर्तमान समय में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बारे में जनप्रतिनिधियों से मतदाताओं का गणना फार्म भराकर जमा कराने के कार्य में सहयोग करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं ईआरओ के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढाने हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में संबंधित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के माध्यम से जनपद में अवस्थित सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराकर 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान स्थलों का सम्भाजन किया गया। सम्भाजन उपरान्त विगत् 10 नवम्बर 2025 को आलेख्य मतदान स्थल सूची प्रकाशित की गई। आलेख्य सूची जनपद के समस्त वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को प्रेषित कर उनसे 16 नवम्बर तक सुझाव एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र में असत्य एवं भ्रामक सूचनाएं देने तथा मिथ्या घोषनाएं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अर्न्तगत दण्ड का प्रााविधान है, जिसके अर्न्तगत एक वर्ष की जेल हो सकती है। गणना कार्य में लापरवाही बरतने , कार्य में निष्पक्षता न रखने कार्य न करने, पदीय कर्तव्यों को भंग करने पर संबंधित बी एल ओ अथवा किसी भी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी के लिये भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अर्न्तगत दण्ड का प्रााविधान है, जिसके अर्न्तगत दो वर्ष की जेल हो सकती है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस नितिन शर्मा, जिलाध्यक्ष सपा चौ.अब्दुल वाहिद, सपा से अब्दुल गफूर, अपना दल से राजकुमार पंवार, जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, सभी एसडीएम, विपिन चौधरी, सुनीश प्रधान, संजय कुमार जैन, संदीप वर्मा सांसद प्रतिनिधि, विपिन जैन, चौ.विकेश सिंह विधायक प्रतिनिधि नकुड़, चौ.सम्राट सिंह भाजपा नकुड़, सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
