बांके बिहारी मंदिर, मथुरा। रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि मंदिर में तैनात एएसपी अनुज चौधरी ने पूजा करा रहे एक सेवायत के साथ अभद्रता की और उनका कॉलर पकड़कर खींचा। इस दौरान सेवायत की हाथ में मौजूद पूजा की थाली भी छिटककर गिर गई।
धीरेंद्र शास्त्री
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन के बाद लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचे। उनके सहयोगी भी उनके साथ थे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मुख्य मार्ग के बजाय ऊबड़-खाबड़ और संकरे रास्तों से मंदिर तक पहुंचाया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
मंदिर में मौजूद सेवायतों और पदयात्रा के संयोजकों ने एएसपी अनुज चौधरी और यूपी पुलिस के इस व्यवहार को अभद्रता करार दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एएसपी अनुज चौधरी सेवायत का कॉलर पकड़ते और खींचते नजर आ रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना ने सोशल मीडिया पर विवाद को बढ़ा दिया है और पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।