महंगाई की मार तेज़: सिर्फ 15 दिन में सब्जियों के दाम बेकाबू-सर्दियों में भी थाली से गायब हरी सब्जियां
Moradabad News: बेमौसम बारिश और खेतों में खराब हुई फसलों का सीधा असर अब आमजन की थाली पर दिखने लगा है। पहले से महंगी चल रही सब्जियां पिछले 15 दिनों में और महंगी हो गई हैं। स्थिति यह है कि सर्दियों की हरी सब्जियां भी थाली से गायब होती जा रही हैं, जबकि टमाटर और धनिया के बढ़ते दाम लोगों का स्वाद और बजट दोनों बिगाड़ रहे हैं।
सर्दियों में सस्ती सब्जियों का सपना टूटा
खरीदारों की जेब पर भारी पड़ रही मंडी की महंगाई
कटघट छोटी सब्जी मंडी में रविवार को सब्जियां खरीदने आए लोगों ने बताया कि महंगाई ने रसोई का पूरा संतुलन बिगाड़ दिया है। खरीदार नीलू का कहना है कि हर वर्ष सर्दियों की शुरुआत के साथ सब्जियां सस्ती हो जाती थीं, लेकिन इस बार कीमतें ‘आग’ की तरह बढ़ रही हैं। टमाटर और धनिया ने आम घरों के खर्च में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है।
तीन गुनी महंगाई ने किया परिवारों को परेशान
साक्षी गौतम के अनुसार, चार सदस्यों वाले परिवार की सिर्फ सब्जियों पर रोज़ाना लगभग 200 रुपये खर्च हो रहे हैं। पिछले साल की तुलना में टमाटर, गोभी, पालक और मेथी के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। आलू जैसी आम सब्जी भी अब गरीब और मध्यम वर्ग की पहुंच से दूर होने लगी है। बढ़ती कीमतों ने हर वर्ग को परेशान कर दिया है।
