हल्द्वानी में धार्मिक स्थल के सामने मांस मिलने पर बवाल; पथराव तोड़फोड़
हल्द्वानी। हल्द्वानी के उजाला नगर इलाके में सोमवार को अफवाह फैलते ही माहौल अचानक गर्म हो गया। खबर फैल गई कि सड़क पर संदिग्ध मांस मिला है। देखते ही देखते लोग मौके पर जमा होने लगे और सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के साथ ही भीड़ बढ़ती चली गई।
भीड़ ने डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला किया। कुर्सियाँ, बोर्ड और शीशे तहस-नहस हो गए। हिंसा में एक ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई।
पुलिस और प्रशासन ने फॉरेंसिक टीम और जांच अधिकारियों को मौके पर बुलाकर घटना की छानबीन शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि जिस मांस को लेकर हिंसा फैली, वह असल में किसी कुत्ते का था और किसी धार्मिक या जातीय समूह से संबंधित नहीं था।
सुप्रभारी अधिकारी ने बताया कि हिंसा केवल अफवाह के कारण हुई। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग अब शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अफवाहें किसी भी शहर में भय और हिंसा फैला सकती हैं और गंभीर नुकसान का कारण बन सकती हैं।
