नोएडा: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए और अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद जनपद गौतमबुद्व नगर में चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में एक बैठक की। इस बैठक में आरडब्ल्यूए, क्रेडाई, बिल्डर्स, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में डोर-टू-डोर सर्वे और मतदाता मैपिंग की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरडब्ल्यूए, एओए, टावर इंचार्ज, बीएलओ और बीएलए से समन्वित रूप से कार्य करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिन आरडब्ल्यूए और एओए ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्म 6 और फार्म 8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और उनका उपयोग माइग्रेशन, मृत मतदाताओं को हटाने, शिफ्टेड मतदाताओं को अद्यतन करने तथा एक ही परिवार के बिखरे मतदाताओं को एक बूथ पर समायोजित करने के लिए किया जाएगा। इसके माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटे नहीं और सभी नए मतदाताओं का नाम शामिल किया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या को विभाग की आधिकारिक मेल आईडी adeo-gbn@nic.in पर भेजा जा सकता है, ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक किए गए आरडब्ल्यूए और एओए के सहयोग की सराहना की और कहा कि यदि एसआईआर कार्यों से संबंधित कोई सुझाव हों तो वे भी साझा किए जाएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी भी पदाधिकारियों को दी और कहा कि उनके सहयोग से ही आयोग की मंशा के अनुरूप अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्नेहलता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
