सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से विदेशी मुद्रा, नगदी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
बेहट कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 सितम्बर को वादी बलराज पुत्र लहना निवासी हरसौली थाना तितरम जनपद कैथल (हरियाणा) की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों द्वारा वादी को बेहट क्षेत्र के ग्राम दाउदपुरा में जमीन दिलाने का झाँसा देकर धोखाधड़ी करके 50 लाख 50 हजार रूपये ह़डप लेने तथा एग्रीमेन्ट करने से इंकार करने की सूचना पर थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्हांेने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अरूण कुमार तथा अमित यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लंढौरा बस अड्डे से एक नामजद आरोपी लमकेश उर्फ सींगा उर्फ हैप्पी सिंह पुत्र छिन्दर सिंह निवासी ग्राम घुंघराली राजपूताना थाना सदर खन्ना जिला लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15900 भारतीय रूपये व एक नोट 100 यूएस डॉलर व घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। थाना प्रभारी श्री भाटी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी लमकेश ने बताया कि विगत् 27 अगस्त को उसने व एक साथी ने हरियाणा के एक व्यक्ति बलराज सहारनपुर में एक जमीन दिखायी थी तथा बयाने के पचास लाख रुपए लिए थे। इस घटना मंे उसे तीन लाख रुपए मिले थे, बाकी रूपये उसके साथियों के पास हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।