मुजफ्फरनगर में जबरन शादी, दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप: चरथावल में नाबालिग के अपहरण मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण, जबरन शादी, दुष्कर्म और जबरन गर्भपात के आरोप में पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित पिता के अनुसार, यह घटना 15 नवंबर 2024 को हुई, जब आरोपी अफजल, हैदर, अर्शी और शाहनवाज उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गए। आरोप है कि वहाँ उन्होंने नाबालिग की जबरन शादी अफजल से करा दी।
जब पिता ने कुछ प्रतिष्ठित लोगों के साथ उनसे संपर्क किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया।
20 लाख खर्च कर की विदाई, फिर हुआ उत्पीड़न
करीब 10 दिन बाद, आरोपियों ने लड़की को इस शर्त पर वापस किया कि उसकी विदाई करनी होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा और मजबूरी के चलते पीड़ित पिता इसके लिए तैयार हो गए और 5 फरवरी 2025 को करीब 20 लाख रुपये खर्च कर बेटी की विदाई कर दी।
पिता का आरोप है कि इस दौरान अफजल ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
छेड़छाड़ की शिकायत पर मारपीट, कराया गर्भपात
विदाई के अगले ही दिन (6 फरवरी 2025 की रात) अफजल के बहनोई अर्शी और शाहनवाज ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जब बेटी ने इसकी शिकायत अपनी सास सायरा, जेठ हैदर, ननद नुमा और पति अफजल से की, तो इन सभी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने पीड़िता से कहा कि अगर उसे वहाँ रहना है तो सब बर्दाश्त करना पड़ेगा।
इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। तब सास, जेठ, ननद और पति अफजल ने जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर उसका डेढ़ माह का गर्भ गिरा दिया।
मुकदमे से बचने के लिए छोड़ा
विदाई के दो माह बाद, सभी आरोपियों ने बेटी को यह कहकर पीड़ित पिता के घर छोड़ दिया कि उन्होंने विदाई केवल मुकदमे से बचने के लिए की थी।
सामाजिक लोक-लाज के कारण अब तक चुप रहे पीड़ित पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अफजल, हैदर (पुत्रगण मुजफ्फर हसन), अर्शी, शाहनवाज और सायरा (सास) सहित पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।
